Java Ghar baithe kaise Sikhe apne Phone se. Mobile से Coding कैसे सीखें

Java Ghar baithe kaise Sikhe  apne Phone se. Mobile से Coding कैसे  सीखें

Technology को नयी ऊंचाई पर ले जाने में Coding और Computer का बहुत महत्वपूर्ण bhumika है. Coding के द्वारा ही ऐसे Mobile Application बनांये जाते हैं जिनको हम दैनिक जीवन में इस्तेमाल करते हैं.

    आज के इस लेख में हम आपको सबसे Popular कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में से एक Java के बारे में बताने वाले हैं. इस लेख में आपको Java Kya Hai से लेकर Java कैसे सीखें की पूरी जानकारी मिलने वाली है.



    इस लेख में Java काhistory, इसकी विशेषताएं और जावा के उपयोग के बारे में भी आपको इस लेख में जानने को मिलेगा. तो आइये बिना देरी के साथ शुरू करते हैं आज के इस लेख को और शुरुवात करते हैं जावा परिचय से.

    जावा क्या है 

    Java कंप्यूटर की एक Language है जो कि एक General Purpose Language है. अनेक प्रकार से Application और Software बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

    Java में Code को English में लिखा जाता है जिससे कोई भी इसे आसानी से समझ सकता है. इसमें C++ के Fundamental को 

    Use किया गया है.

    Java अन्य कंप्यूटर भाषा की तुलना में सरल और सुरक्षित यह व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली Computer Language है.

    Coding कैसे  सीखें

    Java एक Oriented Computer Programming Language है, जो C Language और C++ की तरह ही होता है.

    जावा का इतिहास

    Java एक Oriental Programming Language है. सन 1991 में Sun Microsystem नाम की कंपनी के Engineers का एक Group जिसका नेतृत्व James Gosling कर रहे थे उन्होंने निर्णय लिया कि वे Consumer Device के लिए एक Programming Language को Develop करेंगे.


    Java का शुरुवात में नाम Oak था. यह नाम इसलिए रखा गया क्योकि James Gosling के Office के बाहर एक Oak का पेड़ था. और इसी पेड़ के नाम से इस Language को Oak नाम दिया गया.इससे पहले Oak को Greentalk के नाम से भी जाना जाता था लेकिन 1995 में Oak का नाम बदलकर Java रख दिया गया
    Java Ghar baithe kaise Sikhe  apne Phone se

    जावा के प्रकार 

    अभी तक आप समझ गए होंगे कि Java Kya Hai आब जानते हैं यह कितने प्रकार की होती है. Java को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है –

    जावा प्रोग्रामिंग की विशेषताएं

    Java Language की बहुत सारी विशेषताएं हैं जो इसे खास बनाती है जिनमें से कुछ प्रमुख विशेषता इस प्रकार से हैं –

    • Secure Language – Java एक सुरक्षित Language है अन्य कंप्यूटर Language की तुलना में.यह एप्लीकेशन को बाहर से होने वाले आक्रमण से सुरक्षित रखता है.
    • Simple Language – Java एक सरल भाषा है जिसके Code को Read, Write और Compile करना बहुत आसान है.
    • Object Oriented Programming Language – यह एक Object Oriented Programming Language है, मतलब कि इसमें हर एक चीज को Object के रूप में देखा जाता है.
    • Architectural Nature – Compiler के द्वारा Generate किये जाने वाले Bytecode को किसी भी Operating System में Run किया जा सकता है इसलिए इसे Architectural Nature कहा गया है

    जावा के उपयोग

    Java Language का उपयोग बहुत सारे कामों में होता है. Java Language के कुछ प्रमुख उपयोग इस प्रकार से हैं –

    • Web Application बनाने में Java का इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है.
    • Java Ghar baithe kaise Sikhe  apne Phone se
    • Desktop Application को Java की मदद से आसानी से Develop किया जा सकता है.
    • Java Language की मदद से सभी Mobile Application को Develop किया जाता है.
    •  Mobile से Coding कैसे  सीखें
    • Gaming Application को Develop करने के लिए Java एक Best Language है.
    • Java की मदद से Software बनाये जा सकते हैं.
    • Financial Application बनाने में भी Java का इस्तेमाल होता है.
    • Java की मदद से Scientific Application भी बनाये जाते हैं.

    Mobile से Coding कैसे सीखें

    हम अपने Mobile की मदद से बड़ी ही आसानी से Coding सीख सकते हैं इसके लिए हम आपको ऐसे तीन तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने Mobile से कभी भी कही भी बड़ी ही आसानी से Coding सीख सकते हैं।



    website से-कई ऐसी वेबसाइटे हैं जिन पर आप फ्री में Coding सिख सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही 5 फ्री वेबसाइटों के नाम बता रहे हैं जिनकी मदद से आप  Coding सीख सकते हैं-
     www.javatpoint.com
     www.guru99.com
     www.khanacademy.org
    www.tutorialspoint.com
    www.w3schools.com


    जावा कैसे काम करती है

    जावा को सीखने से पहले यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि Java काम कैसे करती है तो आइये जानते हैं.

    जब जावा के किसी Program को Compile करते हैं तो पहले Program Machine Language में Change न होकर एक Intermediate Language में बदलता है जिसे Java Bytecode कहते हैं. इस Code को किसी भी Operating System और Processor में चलाया जा सकता है.



    इसके बाद यह Bytecode प्रोग्राम को चलाने के लिए Interprete करता है. Java Source Code Java Compiler के द्वारा Bytecode में Complied होकर Machine Language में Convert होता है.

    फ्री में जावा कैसे सीखें How to Learn Java  Free in Hindi

    Java एक बहुत Popular Language है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे कामों में होता है. Java Language को सीखने पर आप आसानी से कई प्रकार की Application Devlop कर सकते हैं. Java को सीखना उतना भी कठिन नहीं है.

    Java सीखने के लिए पहले आपको इसके Basic Fundamental को अच्छे से समझना होगा.Online और Offline बहुत सारे ऐसे Platform हैं जहाँ पर आप Java Language को आसानी से सीख सकते हैं.

    You Tube Video की मदद से जावा सीखें

    You Tube पर आज हर एक Content बिलकुल Free में Available है. आप YouTube में थोडा Research करोगे तो आपको बहुत सारे ऐसे Channel मिल जायेंगे जहाँ पर आप Java Language को सीख सकते हैं.

    Online Website की मदद से जावा सीखें

    दोस्तों Internet पर बहुत सारी ऐसी Website मौजूद हैं जहाँ पर आप Java सीख सकते हैं. उनमे से कुछ Popular Website हमने आपको Suggest की है

    Coaching Institute ज्वाइन कर सीखें Java

    आपके घर के नजदीक में अगर कोई Coaching Institute है तो आपको Java सीखने के लिए यह बहुत Best जगह है.

    अगर आप भी इस दुनिया में कुछ नया करना चाहते हैं तो Coding सीखना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। उदाहरण के लिए अगर हम बात करे व्हाट्सएप्प मैसेंजर की तो यह एक एप्लीकेशन है जिसको Coding के द्वारा तैयार किया गया है। अब इस बात से ही आप समझ सकते हैं कि आखिर Coding सीख कर कितना कुछ किया जा सकता है। Coding की मदद से आप कोई भी विंडो एप्लीकेशन, मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं।


    इन सबके अलावा Coding के जरिए आपको कई जॉब्स और कैरियर के अवसर मिल जाते हैं । अधिकतर हाईएस्ट पेड जॉब्स कंप्यूटर साइंस फील्ड में ही देखने को मिलती है। गूगल जैसी बड़ी कंपनियां भी Coding के लिए हाईएस्ट पेड जॉब्स देती है। इसलिए हमारे लिए Coding सीखना जरूरी हो जाता है।

    ऐसे में अगर आप भी Coding सीखते हैं तो निकट भविष्य में अन्य लोगों को Coding सीखा सकते हैं यह आपके लिए अच्छा अवसर होगा। क्योंकि वतर्मान में शिक्षा तंत्र इतना सक्षम नही है कि वह स्वयं बच्चों को Coding सीखा सके।

    Java Ghar baithe kaise Sikhe  apne Phone se


    अगर आप एक Web Developer बनना चाहते है तो, या खुद से किसी भी Website या App को Design करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको JAVA के बारे में जानकारी होना चाहिए। JAVA सीखना बहुत ही आसान है, आप इसे YouTube के द्वारा online video देखकर भी सिख सकते हैं।



    बहुत सारे लोगों का कहना हैं की Web Developer बनने के लिए आपके पास Computer related डिग्री होना चाहिए पर ऐसा कुछ नहीं है अगर आपके पास knowledge है तो डिग्री का कोई महत्व नहीं है क्योंकि सभी Company डिग्री देखकर जॉब नहीं देते हैं, वहां आपका काम देखा जाता है, और आजकल तो एसी बहौत सारी अच्छी कंपनी हैं, जहाँ पर आपको बिना डिग्री के भी जॉब मिल जाएगी।



    Post a Comment

    0 Comments