CESC BILL कैसे भरे ? How to Pay CESC Bill Online ?

Online Bill Payment Process

यदि कोई उपभोक्ता CESC Kolkata Electricity Bill का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना चाहता है तो कंपनी ने इसके लिए दो विकल्प उपलब्ध कराए हैं। पहला उपभोक्ता  अपने बिजली बिल  का ऑनलाइन भुगतान CESC Kolkata कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकता है। दूसरा उपभोक्ता CESC Kolkata electric Supply Corportaion की मोबाइल ऐप के माध्यम से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।

Key Highlights of CESC Kolkata Portal 

Name of Portal Kolkata Electric Supply Corporation (CESC Kolkata) 
Launched byGovernment of  Kolkata
Related DepartmentDepartment of Energy Govt. of Kolkata 
BeneficiariesResidents of Kolkata
Objective of Portal To  provide electricity related facility to Resident of Kolkata   
Designed, Developed & Maintained  by Kolkata Electric Supply Corporation 
Official websiteClick Here



CESC Kolkata द्वारा प्रदान की जाने वाली Online सेवाएं 

Kolkata Electric Supply Corporation बिजली  वितरण एवं आपूर्ति प्रदाता कंपनी   अपनेउपभोक्ताओं को कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निम्नलिखित ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।
  • CESC Kolkata Login 
  • Quick Bill Pay
  • View/Print Bill
  • Past Consumption Records
    CESC BILL कैसे भरे ? How to Pay CESC Bill Online ?
    • Air Conditioner Load Application 
    • New Connection/Addl.Load/Shifting
    • Latest Payment Status
    • Register Your Mobile, Email , DOB
    • Name Change
    • Report Supply Off
    • e-Bill Registration
    • Announcements 
    • Tariff Plans
    • Complaints & Requests
    • Outages
    • Report Power Theft
    • Employee’s Section 

    CESC Kolkata Bill Payment Procedure 

    कोलकाता में बिजली वितरण व आपूर्ति करने वाली कंपनी कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को CESC Kolkata Bill  भुगतान करने की ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों सुविधाएँ प्रदान की है। उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन में ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकता है।



    CESC Kolkata Bill Payment through CESC Website

    यदि कोई  उपभोक्ता कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

     CESC BILL कैसे भरे ?

    • सर्वप्रथम कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
    • Home Page पर Navigation Menu में Consumer Selection में  My CESC का विकल्प दिखाई देगा। इस My CESC के विकल्प पर Click करे।  
    • इस My CESC विकल्प पर Click करते ही नया पेज खुल जाएगा, जहाँ LT Consumer और HT Consumer के दो Section दिखाई देंगे।
    • अगर आप Low Tension Consumer है, तो LT Consumer Drop Down List  से e-Service के अन्तर्गत E- Payment के विकल्प का चयन करें तथा Go के बटन पर Click करे। 
    • अगर आप High Tension Consumer है, तो HT consumer Drop Down List से E- Bill के Option का चुनाव करे और Go के बटन पर Click करे। 
    • एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ  Monthly Bill  का विकल्प दिखाई देगा। Monthly Bill  के विकल्प पर क्लिक करें।
    • Monthly Bill पर Click करते ही Pay your Monthly Electricity Consumption Bill का पेज खुल जाएगा। जहाँ  Current Offer का विकल्प भी दिखाई देगा। Offer पर Click करते चैक कर सकते है तथा Offer Code का प्रयोग कर लाभ प्राप्त कर सकते है। 
    • दिए गए Column में अपनी 11 Digits की Customer ID भरे तथा नीचे दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर भरें। 
    • Proceed के बटन पर Click करे। एक नया पेज खुल जाएगा। जहाँ Bill से सम्बंधित Relevant Details भरे। आपके Bill की Details Screen पर Display हो जाएगी।
    • जहाँ आप Debit Card/Credit Card/NEFT/RTGS/ECS & Netbanking आदि Payment Modes में से अपनी सुविधानुसार कोई एक विकल्प चुने। 
    • आपके Registered Mobile पर एक OTP आयेगा, जिसे Confirm करने के लिए निर्धारित Column में भरे और Submit करे। 
    • आपकी CESC Kolkata Bill Payment सफतलापूर्वक सम्पन्न हो जाएगी। 


    CESC Kolkata Quick Bill Payment Through PayTM

    अगर कोई व्यक्ति PayTM के माध्यम से अपना CESC Kolkata  Bill Payment Online करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

    • सर्वप्रथम PayTM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। अथवा PayTM Mobile App को Open करे। 
    • Home Page पर Navigation Menu में Recharge & Bill Section में  Electricity का विकल्प दिखाई देगा। इस Electricity के विकल्प पर Click करे। 
    • इसके बाद Pay For Electricity के पेज से Electricity Boards विकल्प के अन्तर्गत Drop Down List से State  के रूप में West Bengal का चुनाव करे। 
    How to Pay CESC Bill Online ?
    • इसके बाद Electricity Board कॉलम की Drop Down List में  (i) CESC Limited (ii)  Indian Power Corporation Ltd.(Asansol) (iii) West Bengal State Electricity Distribution Company Limited (WBSEDCL) के विकल्प दिखाई देगे। इनमें से CESC Limited के विकल्प  का चुनाव करे। 
    • इसके बाद Customer ID के Column में अपना 11 Digits की Customer ID  सही सही भरे। अगर आपको Customer ID याद नही है,तो अपने Customer IDr को अपने CESC Kolkata  Electricity Bill में देखे।   
    • Proceed के बटन पर Click करे। आपको नये पेज पर Redirect कर दिया जाएगा। जहाँ आपको आपके CESC Kolkata Electricity Bill की राशि दिखाई देगी। AVVNL Bill की राशि को निर्धारित कॉलम में भरे 
    • अगर आपके पास Cashback/Offer के लिए Promo Code है,तो उसे भी भरे जिससे आपको CESC Bill Payment पर Discount मिल सके। 
    • Payment के विकल्प पर Click करे। आपके सामने नये पेज में Payment के विभिन्न Mode खुल जाएगा। किसी एक Payment Mode का चुनाव कर आप  सफलतापूर्वक अपना CESC Kolkata  Bill Payment Online कर सकते है।

    CESC Kolkata Login & Registration  कैसे करे?  

    अगर कोई व्यक्ति Kolkata Electric Supply Corporation की आधिकारिक वेबसाइट CESC Kolkata Login & Registration करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को  Follow करें।

    • सर्वप्रथम कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
    • Home Page पर Navigation Menu में Consumer Selection में  My CESC का विकल्प दिखाई देगा। इस My CESC के विकल्प पर Click करे।  
    • इस My CESC विकल्प पर Click करते ही नया पेज खुल जाएगा, जहाँ LT Consumer और HT Consumer के दो Section दिखाई देंगे।
    • अगर आप Low Tension Consumer है, तो LT Consumer Drop Down List  से Register with Us के विकल्प का चयन करें तथा Go के बटन पर Click करे। 
    • आपके समक्ष User Registration Form खुल जाएगा। जहाँ Customer ID में अपनी 11 Digit की Customer ID भरे तथा अपना मोबाइल नम्बर दिए गए Column में भरे। 
    • इसके बाद अपना Whatsapp Number भरे अगर उपरोक्त नम्बर ही आपका Whatsapp Number है, तो If Same as above, tick her to copy के box को Check करे। 
    • Email के Column में Email Address भरे तथा अपनी Date of Birth का चुनाव करे और Register के बटन पर Clik करे। 
    • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जहाँ अपना Password Set करे और Submit करे। 
    • अब आप अपना User Name & Password का प्रयोग कर CESC Kolkata की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं ।

    CESC Kolkata Electricity Bill Statement  कैसे प्राप्त करे? 


    यदि कोई व्यक्ति Kolkata Electric Supply Corporation की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CESC Kolkata Electricity Bill Statement प्राप्त करना चाहता है, तो नीचे दिए गए  स्टेप्स को  Follow करें।

    सर्वप्रथम कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
    Home Page पर Navigation Menu में Consumer Selection में  My CESC का विकल्प दिखाई देगा। इस My CESC के विकल्प पर Click करे।  
    इस My CESC विकल्प पर Click करते ही नया पेज खुल जाएगा, जहाँ LT Consumer और HT Consumer के दो Section दिखाई देंगे।
    अगर आप Low Tension Consumer है, तो LT Consumer Drop Down List  से e-Service के अन्तर्गत Electricity Bill Statement के विकल्प का चयन करें तथा Go के बटन पर Click करे। 
    Electricity Bill Statement के विकल्प पर क्लिक करते ही Statement of Electricity Bills for LT Consumers के नाम से नया पेज खुल जाएगा। जहाँ अपनी 11 Digit Customer ID Number को निर्धारित कॉलम में भरें। 
    इसके बाद Enter के बटन पर Click करे और Electricity Bill Statement की Range को चुनाव करे और Proceed करे। आपके CESC Kolkata Electricity Bill Statement की Details आपकी Screen पर खुल जाएगी। 

    Post a Comment

    2 Comments