India me Pilot kaise bane -Pilot कैसे बने? Pilot banne ki puri Jankari Hindi mae

BACHPAN से लोगों के बहुत से सपने होते हैं कोई डॉक्टर बनना चाहते हैं कोई इंजीनियर तो कोई टीचर तो कोई पायलट, लेकिन उनको यह नहीं पता होता कि वह कैसे अपने सपने तक पहुंच सकते है। अपने सपने को पूरा करने के लिए लोगों के पास पूरी जानकारी नहीं होती जिससे उनके सपने अधूरे रह जाते हैं हमारे आज के ब्लॉग में आपको Pilot Kaise Bane पायलट कैसे बन सकते हैं और इसमें कितना समय लगता है आदि की जानकारी दी जाएगी।


PILOT BANNE KE LIYE KYA KARE ?

पायलट बनने के लिए क्या करें?

 AGAR AAP APNA करियर PILOT में देखते हैं तो आपको उसकी KNOWLDEGE होना बहुत जरूरी है कि पायलट बनने के लिए क्या करना होता है किस तरह की पढ़ाई करके आप पायलट बन सकते हैं। पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले 10th क्लास अच्छे अंको से पास करनी होगी। पायलट बनने के लिए आपको तैयारी 11th क्लास से ही स्टार्ट करनी होगी। PILOT BANNE KE LIYE 
आपको PHYSICS , CHEMISTRY OR MATHS  यह तीनों SUBJECTS अनिवार्य रूप से करनी होगी।11वीं कक्षा में SCIENCE SUBJECT चूस करके पी.सी.एम(PCM) से 11th और 12th क्लास को पास करके और साथ ही साथ आपको इंग्लिश अच्छे से  Pilot banne ki puri Jankari Hindi mae  बोलनी आनी चाहिए इसका मतलब यह है कि आपकी इंग्लिश में कमान बहुत अच्छी होनी चाहिए।


  • 10th क्लास PASS करें। 
  • 11वीं क्लास में  SCIENCE STREAM  को चुने। 
  • साइंस स्ट्रीम में PCM विषय चुनकर 12th क्लास पास करें। 
  • 12वीं क्लास कम से कम 50℅ अंको के साथ पास करें। 
  • अपनी ENGLISH LANGUAGE को मजबूत करें। Pilot banne ki puri Jankari Hindi mae 

पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है?

PILOT BANNE KE LIYE KONSI PDHAI KARNI PADTI HAE ?

12 CLASS PASS करने के बाद आपको PUILOT प्रवेश परीक्षा देनी होती है जो बच्चे 12TH CLASS के बाद पायलट बनाना चाहते हैं  उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती हैं क्योंकि 12वीं कक्षा पास करने के साथ ही आप पायलट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और साथ ही आर्म्ड फोर्सेज सेंट्रल मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट से मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरूरी है। पायलट बनने के लिए आपको पायलट प्रवेश परीक्षा(Pilot Entrance Exam)को CLEAR KARNA होता है जिसके निम्न चरण होते है-(India me Pilot kaise bane)

  1. लिखित परीक्षा(written test) 
  2. मेडिकल परीक्षा(Medical examination) 
  3.  साक्षात्कार(interview)


पायलट बनने में कितना समय लगता है?

PILOT BANNE ME KITNA SAMAY LAGTA HAE ?

अगर पायलट (PILOT) बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी FLYING CLUB में ADMISSION लेना होगा,जो Directorate General of civil(DGCA)GOV (GOVERNMENT OF INDIA) द्वारा मान्यता प्राप्त हो, इसके साथ ही आपको STUDENT PILOT LICENSE (SPL) के लिए अप्लाई करना होता है और एंट्रेंस exam पास करना होगा,उसके बाद आपको TRAINING पूरी करनी होगी । INDIA  में आपको पायलट बनने के लिए 2 से 3 साल का समय लगता है क्योंकि हमारे यहाँ संसाधनों की कमी है और अगर आप विदेश जाकर पायलट बनना चाहते हैं 1 साल में PILOT बन सकते हैं।
 Pilot banne ki puri Jankari Hindi mae 

 


12 वीं के बाद Pilot कैसे बने ?

12TH CLASS KE BAD PILOT KAISE BANE ?

किसी भी Aviation courses में नाADMISSION करने के लिए , आपको संस्थान या अकादमी द्वारा निर्धारित eligibility criteria को पूरा करना होगा। INDIA में 12वीं के बाद PILOT बनने के लिए पात्रता आवश्यकताएं सूचीबद्ध हैं:

  • ट्रेनिंग शुरू करने के लिए आपकीAGE 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आपने 10+2 में 50% MARKS प्राप्त होने चाहिए  जो संस्थान की आवश्यकता के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।
  • आपने इंटरमीडिएट स्तर पर अंग्रेजी के साथ MPC विषयों [MATHS, PHYSICS & CYHEMISTRY] का अध्ययन किया होना चाहिए। India me Pilot kaise bane
  • यदि आप एक गैर-विज्ञान (COMMERCE )के छात्र हैं, तो आप राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से या संबंधित STATE BOARD से एक निजी उम्मीदवार के रूप में आवश्यक विषयों को कर सकते है।


  • आपको आवश्यक अधिकारियों द्वारा जारी एक चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

PILOT KI SALARY

Salary

कुछ लोग कमर्शियल पायलट  COMMERCIAL PILOT बनना चाहते हैं क्योंकि INDIA में इनकी सैलरी बहुत अच्छी होती है और इसे बेस्ट जोब भी माना जाता है। अगर आप COMMERCIAL PILOT  बनना चाहते हैं तो आपको  SPL की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी जिसमे आपको कई EXAMS देने होते हैं इन सब के बाद एक कमर्शियल पायलट बन जाते हैं,जिनकी काफी अच्छी सैलरी होती है जो लगभग 80 हजार-2 LAKH लाख प्रतिमाह होती है जो चलकर 3 से 5 लाख प्रतिमाह हो जाती है। भारत में commercial pilot 1.5- 2 लाख का मासिक वेतन अर्जित कर सकता है। दूसरी ओर, यदि आप भारतीय वायु सेना का मार्ग चुन रहे हैं, तो आपका वार्षिक पैकेज लगभग 5-8 LPA  हो सकता है..|

पायलट बनने में कितना खर्चा होता है?

PILOT BANNE ME KITNA KHARCHA HOTA HAE ?

 पायलट बनना बहुत महंगा COSTLY होता है क्योंकि इसका खर्च आपको स्वयं ही उठाना पड़ता है।FRNDS PILOT पायलट बनने में बहुत खर्च होता है इसकी पढ़ाई काफी महंगी होती है, इसका खर्च कम से कम 20 से 25 लाख LAKH होता है।अगर आपको PILOT बनना है तो आपको इसका खर्च भी खुद ही उठाना होता है,इसका खर्च 20 से 30 लाख की तक होता है इसका खर्च इसपर निर्भर करता है कि आपने किस प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन लिया है। अगर आप कम पैसों में pilot बनना चाहते हैं तो आपको पहले इंडियन एयरफोर्स जॉइन करनी होगी। 




Skill Required To BECOME PILOT

  • Strong technical skills
  • Critical thinking and decision-making
  • Situational and environmental awareness
  • Good communication skills
  • The highly focused and disciplined personality
  • Striving continually for excellence
  • High-level flexibility
  • India me Pilot kaise bane
  • Mental stability and physical fitness
  • Good sense of teamwork
  • Inherent or learned leadership quality..
FOR MORE INFORMATION KINDLY WATCH THIS VIDEO..!!

THANKS !! 





Post a Comment

0 Comments